एक कविता


करतालों की जगह

बजने लगा है पाखण्ड

अन्धविश्वास

रुढियों को कंधे पे लटकाए

सीढियां चढ़ रहा है

चट्ट चट्ट

लज्जित है सुबह की

सूर्य की किरणें

खंड-खंड तोता रटंत

यजमान लुभाते आख्यान

एक अखंड मुजरा

एक तेलौस मेज पर

टेल हुए नाश्ते के सामान

फैला पाश्चात्य

सुबह-ए- बनारस !

  • रवीन्द्र प्रभात
(दैनिक जन्संदेश टाइम्स/ ०७ जून २०११ )

8 comments:

  1. बड़ी खूबसूरत है जी...सुबह-ए-बनारस

    हंसी के फव्‍वारे

    ReplyDelete
  2. भावपूर्ण सुन्दर कविता....

    ReplyDelete
  3. करतालों की जगह

    बजने लगा है पाखण्ड

    अन्धविश्वास

    रुढियों को कंधे पे लटकाए
    बिलकुल सही कहा आपने। अच्छी लगी रचना। शुभ. का.

    ReplyDelete
  4. सुबह-ए-बनारस देख कर ऐसे भाव भी आ सकते हैं!

    आदरणीय श्री केदार नाथ सिंह की प्रसिद्ध कविता बनारस के कुछ अंश देखिए...

    कभी सई-साँझ
    बिना किसी सूचना के
    घुस जाओ इस शहर में
    कभी आरती के आलोक में
    इसे अचानक देखो
    अद्भूत है इसकी बनावट
    यह आधा जल में है
    आधा मंत्र में
    आधा फूल में है
    आधा शव में
    आधा नींद में है
    आधा शंख में
    अगर ध्यान से देखो
    तो यह आधा है
    और आधा नहीं है
    .......

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर भावाव्यक्ति।

    ReplyDelete
  6. बिक्लुल सही बात कही है सर!

    सादर

    ReplyDelete
  7. नई पुरानी हलचल ने परिचय कराया इस सुन्दर रचना का..

    ReplyDelete

 
Top