स्वागत है आप सभी का ब्लॉगोत्सव-२०१४ के प्रथम दिवस के अज़ब-गजब कार्यक्रम में
यह साहब हैं जर्मनी के रोल्फ बुशोल्त्स। इनके नाम सबसे ज्यादा पियर्सिंग कराने का वर्ल्ड रेकॉर्ड।
इन्होंने 453 पियर्सिंग करवाई हैं।
यह है दुनिया का सबसे बड़ा ट्रॉली केस। यह 5 फुट 9 इंच ऊंचा, 3 फुट 9.3 इंच चौड़ा और
एक फुट 6.1 इंच मोटा है। इसे बनाया है चीन की एक कंपनी ने।
यह फोटो है फरवरी 2013 की। ली तियानजेंग 11 साल का है।
वह पैदा होने से ही इस पाइथॉन के साथ रह रहा है।
लेकिन उसने रेकॉर्ड बनाने के लिए 15 दिन पाइथॉन के साथ एक शीशे के क्यूब में बिताए।
वह बस खाने और टॉइलट के लिए बाहर आता था।
चीन के शे पिंग ने 33.1 किलोग्राम वजनी करीब तीन लाख एक हजार मधुमक्खियां
अपने शरीर पर लपेट कर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया।
क्रिस वॉल्टन 20 साल से नाखून बढ़ा रही हैं। 2011 में उनके नाखून 10 फुट 2 इंच लंबे हो गए थे,
जो एक वर्ल्ड रेकॉर्ड था।
एतिबार एल्चियेव के नाम दर्ज हुआ इन्सानी शरीर पर सबसे ज्यादा चम्मच चिपकाने का रेकॉर्ड।
(सभी स्त्रोत: रायटर)
(सभी स्त्रोत: रायटर)
क्यों है न अज़ाब -गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड ?
चलिये अब चलते हैं अगले कार्यक्रम के लिए परिकल्पना पर ...
0 comments:
Post a Comment